वनइंडिया के न्यूज बुलिटन में हम आपके लिए लेकर आए आज की अब तक की सबसे बड़ी खबरें। दिल्ली के बवाना विधानसभा उपचुनाव में वोट डालने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।बवाना सीट को लेकर अरविंद केजरीवाल की साख दांव पर लगी हुई है। आरबीआई 50 रूपए के नए नोट के बाद अब 200 रूपए का नया नोट लाने की तैयारी में है। 200 रूपए के नए नोट की छपाई का कार्य शुरू हो चुका है। कलिंग उत्कल एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद इस हफ्ते में दूसरी बार एक और रेल हादसा हो गया है। दिल्ली से आजमगढ़ जा रही कैफियत एक्सप्रेस डंपर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई ।